Edited By Vatika,Updated: 20 Aug, 2024 03:50 PM
खन्ना में उस समय हंगामा हो गया जब एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
खन्ना: खन्ना में उस समय हंगामा हो गया जब एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जब लोगों ने वाहन चालकों को रोका तो पुलिसकर्मी कार में सवार होकर बाहर निकले। लोगों का आरोप है कि गाड़ी चलाने वाले ने शराब पी हुई थी। हादसे के बाद उन्होंने गाड़ी भगाने की भी कोशिश की। लोगों ने उन्हें घेर लिया, हद तो तब हो गई जब एक कर्मचारी लोगों के सामने ही दोबारा ठेके पर गया और वहां से और शराब खरीद ली।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे स्विफ्ट कार में तीन लोग सवार होकर खन्ने से इक्कोलाहा की ओर जा रहे थे। रसूलड़ा गांव के पास उनकी कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार सवारों ने भागने का प्रयास किया तो राहगीरों ने उन्हें घेर लिया। इसी बीच गाड़ी में से एक व्यक्ति मौके से भाग गया। जब लोगों ने अन्य दो लोगों को पकड़ा तो उन्होंने बताया कि वे पंजाब पुलिस के कर्मचारी हैं। वह अमृतसर जिले में तैनात हैं लेकिन अब उनकी ड्यूटी खन्ना के मंदिर में हुई बेअदबी के मामले में स्पेशल ड्यूटी पर आए है। जब वह ड्यूटी से वापिस लौट रहा था तो रास्ते में समराला चौक पर यह हादसा हो गया। एक कर्मचारी ने बताया कि बाइक सवार गलत साइड से आ रहा था।
उधर, लोगों का आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में गाड़ी चलाकर हादसा किया और फिर भागने की कोशिश की। इसी बीच उसने तीन-चार अन्य लोगों को भी कार से टक्कर मार देनी थी, वे बड़ी मुश्किल से बच निकले। लोगों ने उनसे कहा कि वे दुर्घटना के बाद कम से कम घायलों की मदद के लिए रुक सकते हैं, लेकिन इसके बजाय वे वहां से चले गए।
लोगों के सामने फिर से ठेके पर चला गया ASI
लापरवाही की हद देखों, कार में सवार एक अन्य व्यक्ति, जो खुद को ए.एस.आई. बता रहा था, विरोध कर रहे लोगों के सामने ही दुबारा नजदीकी शराब के ठेके पर पहुंच गया और वहां से शराब खरीदी। कैमरे के सामने उसने माना कि उसने पीने के लिए शराब खरीदी थी। ASI ने कहा कि हम 14-14 घंटे ड्यूटी करते हैं, रात में थकान मिटानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने टैक्स देकर शराब खरीदी है, जिसे जो करना है करे।