वतन से दूरी महसूस नहीं करते आस्ट्रेलिया में बैठे पंजाबी : हरिन्द्र सिद्धू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Feb, 2018 10:33 AM

panjabi sitting in australia do not feel disturbed

आस्ट्रेलिया में पंजाबी और पंजाबियत इस कद्र फल-फूल रही है कि अब वहां पर बैठे पंजाबियों को लगता ही नहीं है कि वे अपने वतन से दूर परदेस में बैठे हैं। ये विचार आज आस्ट्रेलिया की हाई कमिश्नर हरिन्द्र सिद्धू ने श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के...

अमृतसर(दीपक, ममता): आस्ट्रेलिया में पंजाबी और पंजाबियत इस कद्र फल-फूल रही है कि अब वहां पर बैठे पंजाबियों को लगता ही नहीं है कि वे अपने वतन से दूर परदेस में बैठे हैं। ये विचार आज आस्ट्रेलिया की हाई कमिश्नर हरिन्द्र सिद्धू ने श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए।

भारतीय मूल की पंजाब में जन्मी हरिन्द्र सिद्धू पहली बार आधिकारिक दौरे पर श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचीं। सिद्धू ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह यहां पर पहुंची हैं। उन्होंने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच के संबंधों पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार खेती सैक्टर में दोनों देशों के बीच भागीदारी की इच्छुक है और इसके लिए कोशिश भी जारी है। वह इसी सिलसिले में लुधियाना आई थीं और वहीं से यहां माथा टेकने पहुंचीं।

ऑस्ट्रेलिया में भी पंजाब के लोगों की संख्या अधिक होने के कारण वहां पर गुरुद्वारा साहिब बन रहे हैं जिनमें वहां के लोगों की काफी आस्था है। आस्ट्रेलिया में जातीय हमलों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह लगभग 10 साल पुरानी बात है लेकिन अब वहां पर ऐसा कुछ नहीं है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!