खतरे में जिला गुरदासपुर, होशियारपुर और तरनतारन, शाम 6 बजे के बाद...

Edited By Vatika,Updated: 08 Aug, 2025 10:16 AM

panic situation in punjab

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पौंग डैम

हाजीपुर (जोशी): हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पौंग डैम का जलस्तर आए दिन खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है। इसके चलते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए फिर दूसरे दिन पौंग बांध से 40055 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी 17909 टर्बाइनों और 22146 स्पिलवे गेट के माध्यम से शाह नहर बैराज में छोड़ा जा रहा है। वहीं प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट कर दिया है।

शाम 6 बजे पौंग डैम झील में पानी की आमद 89 हजार 995 क्यूसेक नोट की गई और डैम का जलस्तर 1375.72 फुट दर्ज किया गया। शाह नहर बैराज से 33 हजार क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में और 5500 क्यूसेक पानी मुकेरियां हायडल नहर में छोड़ा जा रहा है। जलस्तर बढ़ने की वजह से ब्यास नदी के आसपास के इलाकों में बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था और लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की थी। पौंग डैम से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की तहसील इंदौरा के निचले इलाकों और पंजाब के गुरदासपुर, होशियारपुर और तरनतारन जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।

अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए के निर्देश : डी.सी. आशिका जैन
डी.सी. होशियारपुर आशिका जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से नदी के किनारे या जलमग्न क्षेत्रों में न जाने, मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने,किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, केवल आधिकारिक घोषणाओं पर ही भरोसा करने तथा किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने को कहा है।

बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सावधानी बरतना बहुत जरूरी
बी.बी.एम.बी. के अधिकारियों ने बताया कि यह पानी छोड़ने की प्रक्रिया मानसून के दौरान सामान्य है, लेकिन बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार और कदम उठाए जाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!