पहले भी पाकिस्तान ने किया था Asia Cup का बायकाट, जानें तब क्या थी वजह

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Sep, 2025 07:50 PM

pakistan has had a deep connection with controversies in the asia cup

एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच खेला जाना है। मैच रात 9 बजे से शुरू होगा, लेकिन इसके पहले पाकिस्तानी टीम ने जिस तरह का ड्रामा किया, उसने पूरे टूर्नामेंट का माहौल गरमा दिया।

पंजाब डैस्क : एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच खेला जाना है। मैच रात 9 बजे से शुरू होगा, लेकिन इसके पहले पाकिस्तानी टीम ने जिस तरह का ड्रामा किया, उसने पूरे टूर्नामेंट का माहौल गरमा दिया। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आज के मैच से कुछ घंटे पहले अचानक खेलने से इनकार कर दिया। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट को लेकर नाराज़ था। PCB का आरोप था कि रेफरी का रवैया पक्षपातपूर्ण है और हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उन्होंने निष्पक्ष तरीके से काम नहीं किया।

एक घंटे बाद बदला फैसला

लेकिन इस सबके बीच पाकिस्तान की एक न चली और महज 1 घंटे के भीतर ही अपना फैसला बदलना पड़ा। पाकिस्तान टीम के इस रवैये से टूर्नामेंट आयोजकों और फैन्स में हलचल मच गई। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए। अब जब यह साफ हो गया है कि मुकाबला तय समय पर होगा, तो क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच बढ़ गया है। पाकिस्तान और यूएई का यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा है। खासकर पाकिस्तान, जिसे हाल ही में भारत के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी, वह जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा।

विवादों में घिरा एशिया कप

गौरतलब है कि एशिया कप में यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान विवादों में घिरा हो। पिछले मैच में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच ‘नो हैंडशेक’ विवाद ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब रेफरी विवाद ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम को चर्चा में ला दिया है।
 
35 साल पहले भी पाकिस्तान का था यही हाल

यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने एशिया कप का बायकाट करने का फैसला लिया था, इससे पहले भी 1990 में पाकिस्तान ने एशिया कप में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। उस समय टूर्नामेंट भारत में आयोजित होना था, लेकिन सियाचिन ग्लेशियर को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान ने अंतिम समय पर टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!