Edited By Urmila,Updated: 17 Sep, 2025 05:19 PM

स्थानीय फायर बिग्रेड मे तैनात सहायक मंडल फायर अफसर विरेंद्र कुमार जिनको कुछ माह पहले विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया था।
अबोहर (सुनील भारद्वाज): स्थानीय फायर बिग्रेड मे तैनात सहायक मंडल फायर अफसर विरेंद्र कुमार जिनको कुछ माह पहले विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया था। उन्हें राज्य निकाय विभाग ने गत दिवस उनके पद से निलंबित कर दिया है। निकाय विभाग द्वारा इस संबंध में एक पत्र कमिशनर नगर निगम अबोहर को भेजा गया है।
भेजे गए पत्र में निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह ने कहा कि है कि रिश्वत केस में पकड़े गए वरिन्द्र कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है और इस दौरान इस अधिकारी का हैडक्वार्टर मुख्य दफतर स्थानक सरकार चंडीगढ़ में होगा और उसे निलंबन के दौरान सरकार के नियमों अनुसार गुजारा भत्ता मिलने योग्य होगा।
गौरतलब है कि अबोहर के दमकल विभाग में बतौर इंचार्ज विरेंद्र कुमार कथूरिया को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई स्थानीय निवासी रिशभ कालिया की शिकायत पर की गई थी। विजिलेंस को बताया कि इंचार्ज विरेंद्र कुमार ने उनसे एक काम के बदले में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here