Edited By Urmila,Updated: 20 Jan, 2025 02:27 PM
थाना दाखा की पुलिस ने एन.आर.आई .की जगह नकली व्यक्ति खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने के आरोप में 2 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर 1 को काबू किया है।
मुल्लांपुर दाखा: थाना दाखा की पुलिस ने एन.आर.आई .की जगह नकली व्यक्ति खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करवाने के आरोप में 2 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर 1 को काबू किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवीर कौर पत्नी चरणजीत सिंह और परमजीत कौर पत्नी जरनैल सिंह निवासी गालिब कलां खिलाफ धारा-319(2), 318(4). 337, 338, 339, 340(2), 61(2), बी.एन.एस. के अधीन केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्त्ता भगवंत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह ने बताया कि वह फिरोजपुर रोड सामने मैरीविला पैलेस, मंडियानी में खेती करता है और उक्त जमीन दलजीत सिंह पुत्र सरूप सिंह निवासी गांव मंडियानी जिला लुधियाना के नाम पर है। उक्त जमीन के देखरेख भी हर तरह से वही (भगवंत सिंह) करता है क्योंकि दलजीत सिंह विदेश (अमरीका) में रह रहा है।
एक अज्ञात व्यक्ति ने दलजीत सिंह के नाम का नकली आधार कार्ड व पैन कार्ड बना लिया और उक्त दलजीत सिंह ने उक्त जमीन का सौदा गवाह बलवीर कौर पत्नी चरणजीत सिंह निवासी गालिब कलां की मौजूदगी में खरीदार परमजीत कौर पत्नी जरनैल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गालिब कलां तहसील जगराओं जिला लुधियाना के साथ कर दिया।
उक्त जमीन की रजिस्ट्री बेचने वाले अज्ञात व्यक्ति और खरीदार ने लिखवा ली और 15 जनवरी को उक्त जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। रजिस्ट्री लिखने वाले वसीका नवीस के पास जमीन का सौदा करने वाले सभी व्यक्तियों का रिकार्ड मौजूद है। जब सभी गवाह, खरीदार और बेचने वाला अज्ञात व्यक्ति रजिस्ट्री करवाने पहुंचा तो गांव मंडियानी का नंबरदार अवतार सिंह पुत्र बख्शीश सिंह गवाही देने पहुंचा जिसने कहा कि जमीन बेचने वाला अज्ञात व्यक्ति दलजीत सिंह नहीं जिस पर जमीन बेचने वाला अज्ञात व्यक्ति और खरीदार परमजीत कौर मौके से फरार हो गए।
इस मामले की पड़ताल ए.एस.आई. आत्मा सिंह कर रहे है। थाना प्रभारी इस्पैक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि परमजीत कौर को आज गिरफतार कर लिया है जबकि बलवीर कौर को गिरफतार करने के लिए छापेमारी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here