कोरोना वायरस की महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आया NRI परिवार

Edited By swetha,Updated: 01 Apr, 2020 09:04 AM

nri family came forward to help people amid the corona virus epidemic

पंजाब में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एन.आर.आई. परिवार  आगे आया है। पंजाब में जब भी कोई मुसीबत खड़ी हुई है, विदेशों में बैठे पंजाबी लोगों ने दिल खोलकर सहायता की है। ऐसे ही एक एन.आर.आई.  भांवरा परिवार ने माहिलपुर के गांव गोहगड़ों को गोद ले लिया है।

माहिलपुर(होशियारपुर): पंजाब में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एन.आर.आई. परिवार  आगे आया है। पंजाब में जब भी कोई मुसीबत खड़ी हुई है, विदेशों में बैठे पंजाबी लोगों ने दिल खोलकर सहायता की है। ऐसे ही एक एन.आर.आई.  भांवरा परिवार ने माहिलपुर के गांव गोहगड़ों को गोद ले लिया है।

भांवरा परिवार ने सोशल मीडिया के द्वारा व गांव में लाउडस्पीकर पर ऐलान करते हुए लोगों से कहा है कि वह अपने घरों के अंदर रहें। जिनके पास खाने का सामान नहीं है, उन्हें उनके घर पर राशन पहुंचाया जाएगा। राशन के अलावा दवाईयां भी निःशुल्क दी जा रही हैं। सुरिंदर कौर भांवरा, उनके बेटे कण्व ग्रीन फाउंडेशन के प्रधान वरिंदर सिंह भांवरा, इंदरजीत सिंह भांवरा व सुखविंदर सिंह भांवरा द्वारा लिए गए फैसले की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।


 वरिंदर सिंह भांवरा 24 मार्च से ही अपने साथियों के सहयोग से माहिलपुर इलाके के जरूरतमंद लोगों के घरों पर राशन सामग्री व जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने सभी एन.आर.आई. भाईयों से अपील की कि वो गांव के जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराएं। इससे लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोका जा सकता है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!