Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Sep, 2023 11:15 PM

पंजाब में अब शराब पीकर गाड़ी चलानों वालों की खैर नहीं, क्योंकि बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती बरतने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं।
चंडीगढ़ : पंजाब में अब शराब पीकर गाड़ी चलानों वालों की खैर नहीं, क्योंकि बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती बरतने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं। लोगों की जान सुरक्षा को प्रमुख रखते हुए पंजाब सरकार के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने सड़क नियमों की सख्ती से पालना करने और इनको लागू करने के लिए आधुनिक यंत्रों के प्रयोग पर जोर दिया है। अतः अब जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाता पकड़ा गया, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि अकसर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालक ही सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिस कारण लोगों की अनमोल जानें चली जाती हैं।