Edited By Vatika,Updated: 22 May, 2021 05:03 PM

आर.एस.एस. की ओर से एक बार फिर रूपनगर में खून दान कैंप लगाया जाना था लेकिन
रोपड़(वरुण): आर.एस.एस. की ओर से एक बार फिर रूपनगर में खून दान कैंप लगाया जाना था लेकिन किसानों के विरोध के चलते खून दान केंप को स्थगित करना पड़ा। इस दौरान किसानों द्वारा बेला चौक रूपनगर में एकत्र होकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई।
बता दें कि गुरुवार को भी जिले के नूरपुरबेदी थाना क्षेत्र में बाबा बाल जी के आश्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जैसे ही इस बात का पता किसान संगठनों को चला वह विरोध के लिए वहां पहुंच गए। किसानों के विरोध को देखते हुए माहौल तनावपूर्ण हो गया था।