Edited By Kamini,Updated: 21 May, 2025 03:57 PM

पंजाब में किसानों ने एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में किसानों ने एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है। सीनियर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में राज्य के जल को बचाने के लिए एसकेएम द्वारा पक्के मोर्चा शुरू करने का ऐलान किया है। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता राजेवाल ने कहा कि इस मोर्चे के साथ-साथ किसान नेताओं द्वारा राज्य के सहकारी ढांचे को बचाने के लिए भी अहम लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बड़े पूंजीपति वर्ग द्वारा मुक्त व्यापार समझौतों जैसी नीतियों के माध्यम से पंजाब और देश की अर्थव्यवस्था को हाईजैक करने का खतरा है। ये सभी मुद्दे उनके द्वारा उठाए जाने वाले मोर्चे का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार और अधिकारी सहकारी समिति को बचाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। सहकारी चीनी मिलों, सहकारी बैंकों, सहकारी दुग्ध संयंत्रों, सहकारी मार्कफेड सहित सहकारिता के हर विंग में भारी लूट मची हुई है, जिसके कारण राज्य का सहकारी ढांचा पूरी तरह से नष्ट हो रहा है। इसलिए सरकार और सहयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। किसान नेता राजेवाल ने आगे कहा कि सहकारिता किसानों की जीवन रेखा है और अगर यह डूब गई तो किसानों को भारी नुकसान होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here