Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Apr, 2021 09:28 AM

कोविड-19 महामारी दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में प्राइवेट स्कूलों विरुद्ध बड़ी कार्रवाई.........
चंडीगढ़/लुधियाना(रमनजीत, विक्की): कोविड-19 महामारी दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में प्राइवेट स्कूलों विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने फाजिल्का जिले के एक स्कूल का एतराजहीनता सर्टीफिकेट (एन.ओ.सी.) रद्द कर दिया है। इस संबंधी सिंगला ने कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ शिकायतों की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं और शिवालिक पब्लिक स्कूल चक्क अराइयां वाला (जलालाबाद) की तरफ से सरकार की हिदायतों का उल्लंघन करने पर एन.ओ.सी. रद्द करने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमृतसर आ रहे टैंकर को लोगों ने रास्ते में रोका, ये रही वजह
सिंगला ने कहा कि स्कूल विरुद्ध कुछ शिकायतें मिली हैं जिसमें स्कूल प्रशासन की तरफ से कोविड-19 महामारी दौरान कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जा रहे या कम वेतन दिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल के खिलाफ शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया। उनके जवाब से सहमत न होते हुए एन.ओ.सी. रद्द कर दी। जिक्रयोग्य है कि स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की ज्यादतियों के विरुद्ध शिकायतों के लिए निजी ईमेल आई.डी. vijayindersingla@gmail.com जारी की थी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here