Edited By Kalash,Updated: 08 May, 2025 06:05 PM

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की मदद चाहिए या कोई सूचना देनी है तो वह सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 01832221262 पर कॉल कर सकता है।
अमृतसर/अजनला: भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर किए हवाई हमलों के बाद मौजूदा हालात के मद्देनजर जिला अमृतसर के सीमावर्ती इलाके अजनाला में रोजाना शाम 6:30 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह जानकारी बीडीपीओ अजनाला सितारा सिंह विर्क ने दी है।
बी.डी.पी.ओ. ने कहा कि ब्लैकआउट की पालका को सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक अजनाला के सभी पंचायत सचिव अपने सर्कल के तहत गांवों की पंचायतों/सरपंचों के साथ तालमेल रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की मदद चाहिए या कोई सूचना देनी है तो वह सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 01832221262 पर कॉल कर सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here