किसान आंदोलन में निहंग सिंह का अनोखा झंडा, अलग ढंग से केंद्र को दे रहा चेतावनी

Edited By Tania pathak,Updated: 22 Dec, 2020 02:04 PM

nihang singh s unique flag in the farmers  movement

निहंग सिंह ने मोदी सरकार को सख्त संदेश देते कहा है कि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है। सरकार को अपनी भूल सुधारते हुए यह तीनों ही कानून वापस ले सकती है।

नई दिल्ली /चंडीगढ़: केंद्र के खेती कानूनों खिलाफ जहां पिछले 27 दिनों से दिल्ली की सरहदों पर धरने लगा कर किसानों की तरफ से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है, वही उनके हक में आए एक निहंग सिंह ने अलग ही ढंग के साथ केंद्र को विरोध दर्ज किया है। सिंघू बार्डर पर तरनतारन से आए निहंग सिंह जत्थेदार सतनाम सिंह कोहाड़ ने एक झंडे पर अलग-अलग तस्वीरों के द्वारा केंद्र सरकार को सख्त संदेश दिया है। निहंग सिंह ने झंडे पर लिखा है ‘साडा हक इथे रख, देग तेग़ फतह, जो अड़े सो झड़े, किसान मज़दूर एकता ज़िंदाबाद’।

निहंग सिंह ने मोदी सरकार को सख्त संदेश देते कहा है कि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है। सरकार को अपनी भूल सुधारते हुए यह तीनों ही कानून वापस ले सकती है। उन्होंने कहा कि किसी समय जो लोग प्रधानमंत्री को सूंदर पोशाकें देते थे, उन लोगों में आज भारी गुस्सा है और वही प्रधानमंत्री के पुतले तक फूंक रहे हैं।

अगर प्रधानमंत्री किसानों के हक में फैसला लेते हैं तो देश और सरकार की इज्जत बरकरार रहेगी और यदि इतना कुछ होने के बावजूद भी सरकार किसानों का साथ नहीं देती फिर इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं।
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!