Edited By Urmila,Updated: 12 Apr, 2025 03:46 PM

कपूरथला (विपन महाजन): कपूरथला पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि 10 बजे से शनिवार सुबह 4 बजे तक नाईट डोमीनेशन ऑपरेशन चलाया गया।
कपूरथला (विपन महाजन): कपूरथला पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि 10 बजे से शनिवार सुबह 4 बजे तक नाईट डोमीनेशन ऑपरेशन चलाया गया। जिले की निगरानी हेतु तैनात एस.एस.पी. गौरव तुरा आई.पी.स. के नेतृत्व में देर रात्रि तक नाईट डोमीनेशन मुहिम को जारी रखा। एस.एस.पी. गौरव तूरा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर कानून व्यवस्था लागू करने और भाईचारे की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के आदेशों पर जिले में विशेष मुहिम चलाई गई।
शुक्रवार की देर रात्रि पुलिस द्वारा नाईट डोमीनेशन मुहिम के तहत विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया और विभिन्न चौंकों डी.सी. चौंक, डा. बी.आर. अम्बेडकर भवन चौंक के पास, कचहरी चौंक, माल रोड़ सहित अन्य चौंकों पर नाकाबंदी करके प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोक कर उनसे पूछताछ की तथा वाहनों संबंधी कागजात भी चैक किए गए। इसके अलावा शहर के साथ लगने वाली सभी सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए और ढिलवां हाईटैक नाके व जी.टी. रोड़ की तैनात पुलिस जवानों का खुद एस.एस.पी. गौरव तूरा ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने नाईट डोमीनेशन ऑपरेशन की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के अलावा विशेष पुलिस के कामकाज की समीक्षा व कार्य की निगरानी की गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस और लोगों के बीच तालमेल बैठाने के लिए फीडबैक लेने हेतु मौजूद लोगों से बातचीत भी की।

एस.एस.पी. कपूरथला ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य लोगों को अपराध मुक्त व भय मुक्त माहौल प्रदान करना है। इसके अलावा पुलिस की कार्यप्रणाली में प्रारदर्शीता लाने के साथ साथ लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुहिम के दौरान पुलिस कर्मचारियों को विशेष हिदायतें दी गई हैं कि वह अपने दायरे में रह कर लोगों से पूछताछ करें। इसके अलावा यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उससे सख्ती से पूछताछ की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here