Edited By Vatika,Updated: 21 Nov, 2023 10:17 AM

पन्नू ने एक वीडियो में एयर इंडिया के विमानों को 19 नवम्बर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
चंडीगढ़: सिख्स फॉर जस्टिस का सरगना व सूचीबद्ध आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने नया मामला दर्ज किया है। एन.आई.ए. ने पन्नू के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 120बी, 153ए और 506 और गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत मामला दर्ज किया है।
पन्नू ने एक वीडियो में एयर इंडिया के विमानों को 19 नवम्बर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वहीं यात्रियों से भी यात्रा न करने को कहा था। इसके बाद दिल्ली और पंजाब के एयरपोर्टों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। यात्रियों और उनके सामान की गहनता से जांच भी की जा रही है।