Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, बुकिंग करवाने वालों को लगा बड़ा झटका
Edited By Vatika,Updated: 13 May, 2023 07:53 AM

4 महीने पहले और तत्काल बुकिंग करवाने वालों को लगा बड़ा झटका
जालंधर(गुलशन): अमृतसर से चलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रैस (12204) और अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रैस (14618) आज रद्द रहेगी। सूचना के मुताबिक मुरादाबाद डिवीजन में बंथरा रेल सैक्शन पर काम चलने की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। जिनमें अमृतसर रूट की भी दो प्रमुख ट्रेनें गरीब रथ एक्सप्रैस और जनसेवा एक्सप्रैस भी शामिल है।
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर से सप्ताह में 3 दिन चलने गरीब रथ एक्सप्रैस (12204) 13 मई और अमृतसर- बनमनखी जनसेवा एक्सप्रैस (14618) 13 व 14 मई को रद्द रहेगी। इसी तरह उधर से आने वाली सहरसा अमृतसर गरीब रथ (12203) 14 मई और बनमनखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस (14617) 13 से 16 मई तक रद्द रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रेनों को अचानक रद्द कर देने की सूचना से 4 महीने पहले टिकट बुक करवाने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा है। अति आवश्यक कार्य के लिए जिन लोगों ने बुधवार रात लाइन में लगकर सुबह तत्काल बुकिंग करवाई थी उन लोगों को अचानक ट्रेन रद्द होने का मैसेज मिलने से बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें कंफर्म टिकट के लिए कभी माथापच्ची करनी पड़ेगी।