Edited By Urmila,Updated: 29 Jun, 2024 11:23 AM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में एक लड़की द्वारा योगा किया गया था, जिसकी तस्वीरें वायरल होने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई।
अमृतसर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में एक लड़की द्वारा योगा किया गया था, जिसकी तस्वीरें वायरल होने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। उक्त लड़की अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया के जरिए इसके लिए माफी भी मांगी थी। इसके खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। इस शिकायत के आधार पर अमृतसर पुलिस ने अर्चना मकवाना के खिलाफ 295ए के तहत मामला दर्ज किया था जबकि गुजरात पुलिस ने अर्चना मकवाना को सुरक्षा प्रदान की थी।
इस मामले में कुछ लोग इसे अनजाने में हुई गलती बताकर अर्चना मकवाना को माफ करने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यह जानबूझकर की गई शरारत थी। इसी बीच अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं।
अर्चना ने उक्त घटना से एक दिन पहले यानी 20 जून की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पंजाबी पहरावे में श्री दरबार साहिब में माथा टेकती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में सफाई सेवा भी की और लंगर भी लगाया।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा है कि, "20 जून 2024 को श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। वाहेगुरु जी, इस पवित्र बख्शीश के लिए भगवान का धन्यवाद, सदैव आभारी।"
उसने कुछ तस्वीरें सांझी नहीं करनी थीं, लेकिन चूंकि उसके इरादों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, इसलिए उसने अपने बचाव में इन तस्वीरों को सांझा किया। वाहेगुरु जी आप सच जानते हो, इंसाफ करो जी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here