8वीं कक्षा की Board Exams को लेकर जारी हुए नए निर्देश, 31 जनवरी तक करें ये काम

Edited By Kamini,Updated: 25 Jan, 2025 05:37 PM

new instructions issued for 8th class board exam

अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारी इस बदलाव संबंधी नोटिस स्कूल की बोर्ड आईडी पर डाल दिया जाएगा,

अमृतसर : पंजाब बोर्ड की आठवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर अहम खबर सामने आई है। आठवी कक्षा की फरवरी-मार्च 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर में संशोधन मामले में मुख्य कार्यालय मंगवाई जा रही हार्ड कॉपी के कारण हजारों अध्यापकों व स्कूल प्रिंसिपलों को हो रही आर्थिक व मानसिक परेशानी के विरोध में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने इस मामले को बड़े पैमाने पर उठाया है। इस संबंध में डीटीएफ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह के नेतृत्व में सचिव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रलीन कौर बराड़ से मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा।

सचिव शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए बोर्ड अधिकारियों को हार्ड कॉपी मोहाली मंगवाने की जगह ऑनलाइन संशोधन फार्म  तैयार करें तथा हार्ड कॉपी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को 31 जनवरी 2025 तक बिना किसी फीस ईमेल करने का विकल्प देने की हिदायतें दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारी इस बदलाव संबंधी नोटिस स्कूल की बोर्ड आईडी पर डाल दिया जाएगा, जिसमें आधिकारिक ईमेल आईडी भी दर्ज होगी और अब किसी भी अध्यापक को इस काम के लिए मोहाली आने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन संशोधन फॉर्म तैयार करके ईमेल से भेजना अनिवार्य होगा। यह पत्र आज दोपहर जारी किया गया है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा डीटीएफ पटियाला के नेता भजन सिंह नौरा और मनोज कुमार शर्मा भी शामिल थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!