Edited By Urmila,Updated: 30 Dec, 2024 12:16 PM
किसान संगठन द्वारा आज पंजाब बंद के दौरान नकोदर शहर और आसपास के इलाकों में इस बंद का पूरा असर देखने को मिल रहा है।
नकोदर (पाली) : किसान संगठन द्वारा आज पंजाब बंद के दौरान नकोदर शहर और आसपास के इलाकों में इस बंद का पूरा असर देखने को मिल रहा है। शहरों में पूरे बाजार और अन्य कारोबार बंद नजर आये। इसके अलावा नकोदर-जालंधर-मोगा-जगराओं-लुधियान हाईवे पर भी सन्नाटा है। किसान सुबह से ही उगी, मेहतपुर, नूरमहल में मुख्य मार्ग को जाम कर धरना दे रहे हैं।
किसान मजदूर एकता संगठन के कई नेता इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को बचाने के लिए केंद्र सरकार तुरंत किसानों की मांगों को मानने की घोषणा करे।
इन किसान नेताओं की ओर से कहा गया कि सुबह 7 बजे से शुरू हुआ यह बंद शाम 4 बजे तक जारी रहेगा लेकिन आपातकालीन सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा। जिन लोगों को कहीं आपात्कालीन स्थिति में जाना है, उन्हें भी यात्रा करने से नहीं रोका जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here