Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2025 05:29 PM

नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच में रिश्वतखोरी बंद नहीं होगी, यह बात हाल ही में जारी एक ट्रांसफर ऑर्डर को देखने के बाद कही जा सकती है जिसमें जोन-सी से करप्शन के आरोप में हटाए गए सेवादार की जगह रंगे हाथों पकड़ा गया मुलाजिम लगा दिया गया है।
लुधियाना (हितेश): नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच में रिश्वतखोरी बंद नहीं होगी, यह बात हाल ही में जारी एक ट्रांसफर ऑर्डर को देखने के बाद कही जा सकती है जिसमें जोन-सी से करप्शन के आरोप में हटाए गए सेवादार की जगह रंगे हाथों पकड़ा गया मुलाजिम लगा दिया गया है।
यहां बताना उचित होगा कि कुछ दिन पहले विधायक राजेन्द्र पाल कौर छीना द्वारा कमिश्नर के साथ हलका साऊथ के एरिया में चैकिंग की गई थी। इस दौरान सामने आई बड़ी संख्या में अवैध रूप से बन रही कालोनियों व बिल्डिंगों में से एक दर्जन के खिलाफ 2 दिन बाद तोड़ने या सील करने की कार्रवाई गई थी। इनमें से ज्यादातर बिल्डिंगों का निर्माण नक्शा पास करवाए बिना किया जा रहा था और कई जगह रिहायशी इलाकों में कमर्शियल बिल्डिंगों का निर्माण होने की बात कही जा रही है।
जिन बिल्डिंगों के मालिकों से सैटिंग करने में मुख्य भूमिका निभाने के आरोप में एक सेवादार को बिल्डिंग ब्रांच से हटाने या सस्पैंड करने की बजाय जोन से बदल कर जोन-बी में भेज दिया गया है जिसकी जगह जिस सेवादार को जोन सी में लगाया गया है, उसे कुछ साल पहले पूर्व विधायक बैंस द्वारा रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद इस सेवादार को सस्पैंड कर दिया गया था लेकिन कुछ देर बाद जोन-डी व बी से होते हुए वह वापस जोन-सी में पहुंच गया है।