Edited By VANSH Sharma,Updated: 06 Feb, 2025 09:29 PM
![mp randhawa gave a big statement on the issue of youth deported from the us](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_29_045686144sukhjindersinghrandhawa-ll.jpg)
लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए भारतीयों को गुरु रामदास एयरपोर्ट अमृतसर पर उतारने पर कड़ा एतराज जताया है।
गुरदासपुर : लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए भारतीयों को गुरु रामदास एयरपोर्ट अमृतसर पर उतारने पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ केंद्र सरकार द्वारा एक साजिश के तहत किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य पंजाब और पंजाबियों की छवि को विश्वभर में ठेस पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर लैंडिंग की तारीख 5 फरवरी चुनी ताकि पूरा मीडिया दिल्ली चुनावों में व्यस्त रहे।इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ स्नान के लिए चले गए, जिससे पूरा दिन मीडिया सिर्फ उन्हें ही दिखाता रहा और युवाओं के जीवन से जुड़ा देश का इतना बड़ा मुद्दा जानबूझकर नजरअंदाज कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि इन युवाओं के समर्थन में आवाज उठाने के बजाय केंद्र सरकार ने डिपोर्टेशन के लिए हामी भर दी, जो देश-विदेश में बसे हर भारतीय के लिए दुखदायी है। रोज़गार की तलाश में बेघर हुए इन युवाओं के साथ कैदियों जैसा व्यवहार किया गया, जो कि अत्यंत निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि वे डिपोर्ट किए गए युवाओं और उनके परिवारों के प्रति दिल से हमदर्दी प्रकट करते हैं और राज्य व केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इन युवाओं को स्थायी रोजगार दिया जाए और उन्हें गुमराह कर गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाए।