Edited By Vatika,Updated: 01 Dec, 2025 12:30 PM

सोना की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। सोमवार को ...
पंजाब डेस्कः सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। सोमवार को जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार नए रेट जारी किए है, जिसमें 24 कैरट सोने की कीमत 131,600 दर्ज की गई है जबकि शनिवार को 24 कैरट सोना 131,000 रिकार्ड हुआ था। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 122,390 है । बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 128,310 दर्ज की गई है।
बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में बड़ी हलचल देखी जा सकती है। निवेशकों की नजर अमेरिका के अहम आर्थिक आंकड़ों, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण और आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक पर टिकी हुई है। इन सभी वैश्विक और घरेलू संकेतकों के बीच सोना-चांदी के दाम में मजबूती बनी हुई है। एक्सिस डायरेक्ट ने 2026 के अंत तक सोने की कीमत 1,40,000–1,45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रहने का अनुमान जताया है और 1,08,000–1,17,000 रुपए के बीच गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है।