Edited By Vatika,Updated: 15 Mar, 2021 05:08 PM

जिला जालंधर में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है।
जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। सोमवार को जहां 307 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग से पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिन 307 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें से कुछ दूसरे जिलों के भी है तथा जिले के पॉजिटिव आने वाले रोगियों में से कुछ महेंदरू मोहल्ला, एक्ता विहार, राजा गार्डन, खिंगरा गेट, अर्बन एस्टेट, बस्ती नौ, किशनपुरा, मिट्ठापुर, सूर्य एन्क्लेव, चंदन नगर, छोटी बारादरी, माडल टाऊन, शिव नगर, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, लाजपत नगर, इत्यादि क्षेत्रों के रहने वाले है।
पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह,,,,
सावधान, फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।
• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
* एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें.
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें. इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें.
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें.
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
* सरकार के आदेशों का पालन करें
• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी,
* सांस लेने में तकलीफ.
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश,
* नाक बंद होना
* डायरिया