विधायक के PA ने NRI से मांगे करोड़ों, वायरल ऑडियो में सामने आई यह सच्चाई

Edited By Kalash,Updated: 21 Mar, 2022 09:45 AM

mla s pa asked for crores from nri

आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हलका तरनतारन के विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल का फर्जी पी.ए. बनकर एन.आर.आई.

तरनतारन (रमन): आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हलका तरनतारन के विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल का फर्जी पी.ए. बनकर एन.आर.आई. व्यक्ति से अवैध हथियारों की मांग की गई। इसके अलावा 1 करोड़ रुपए की राशि दफ्तर में जमा करवाने से संबंधित वायरल हुई ऑडियो की जांच करते हुए पुलिस ने 1 व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे की जांच के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, Live in Relation में रहती थी महिला

12 मार्च की दोपहर करीब 12.30 बजे अमृतसर बाईपास के नजदीक पटवारी गुरविंदर सिंह के दफ्तर में एन.आर.आई. जतिंदर सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी इकबाल एवेन्यू तरनतारन के अलावा नरिंदर सिंह सहित करीब 1 दर्जन लोग उपस्थित थे। निजी काम के लिए पटवारी दफ्तर पहुंचे एन.आर.आई. जतिंदर सिंह (जो अमरीका के कैलिफोर्निया से बीते 5 माह पहले तरनतारन पहुंचा था) को अखत्यार सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी बसंत एवेन्यू तरनतारन (जो अमरीका से तरनतारन पहुंचा है) ने फोन कर खुद को मौजूदा हलका विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल का पी.ए. बताते हुए कहा कि हमें सुरक्षा के लिए अवैध हथियार चाहिएं क्योंकि अभी सुरक्षा दस्ता जारी नहीं हुआ। इसके बाद जतिंदर सिंह ने अपना फोन काट दिया। जब इस नंबर से दोबारा फोन आया तो जतिंदर सिंह के पास बैठे बिल्ला नामक व्यक्ति ने बातचीत की। बिल्ला ने अपने निजी फोन द्वारा जतिंदर सिंह के फोन का स्पीकर ऑन करते हुए रिकॉर्डिंग की। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह विधायक डा. सोहल का नया पी.ए. है, इसलिए 1 करोड़ रुपए की राशि आम आदमी पार्टी के अमृतसर बाईपास पर स्थित दफ्तर लेकर पहुंचें, साथ ही एन.आर.आई. भाइयों के पास मौजूद वैध, अवैध हथियारों की मांग भी की गई। 

यह भी पढ़ें : इंसानियत शर्मसारः 4 साल की बच्ची को बोरी में बंद कर खेतों में फैंका, ऐसे खुला राज

दूसरी तरफ से बात करते हुए बिल्ला ने कहा कि वह इतनी बड़ी राशि नहीं दे सकते तो पी.ए. बने व्यक्ति ने कहा कि आप लोग 5 लाख रुपए की राशि एडवांस लेकर दफ्तर पहुंचो। बिल्ला ने यह रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह मामला जब विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल के पास पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की जांच करने के लिए कहा। 

यह भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए नामांकन पर AAP ने अभी नहीं खोले पत्ते, Suspense बरकरार

वायरल ऑडियो का विधायक सोहल व उनके पी.ए. से कोई संबंध नहीं 
एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना ने विशेष टीम गठित करते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच करने के आदेश दिए हैं। थाना सिटी तरनतारन के प्रभारी इंस्पेक्टर उपकार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल की गई ऑडियो का न तो हलका विधायक डा. सोहल के साथ कोई संबंध है और न ही उनके पी.ए. से। पुलिस ने जतिंदर सिंह के बयानों पर अखत्यार सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!