Edited By Kamini,Updated: 06 Aug, 2024 03:49 PM
बता दें कि 31 जुलाई को नंगल के निकटवर्ती गांव भटोली से 13 वर्षीय अभिजोत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। शाम करीब 7 बजे अभिजोत अपनी मां से 'मैं अभी आया' कहकर घर से निकला था।
नंगल : नंगल के भटोली गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में 7 दिन से लापता 13 वर्षीय अभिजोत की सूचना मिल गई है। पुलिस द्वारा लापता बच्चे की तलाश लगातार जारी, इसी बीच आज गोलानी गांव से सतलुज नदी में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो उन्होंने शव की पहचान अपने अभिजोत (उम्र 13 साल) के रूप में हुई। ये मामला नंगल में होने के कारण हिमाचल पुलिस के पास है, इसलिए पुलिस शव को कब्जे में लेगी और पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Independence Day: सम्मानित होने वाले अधिकारियों की नोटिफिकेशन जारी, Top Number पर ये जिला
बता दें कि 31 जुलाई को नंगल के निकटवर्ती गांव भटोली से 13 वर्षीय अभिजोत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। शाम करीब 7 बजे अभिजोत अपनी मां से 'मैं अभी आया' कहकर घर से निकला था। जब बच्चा काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो मां को चिंता हुई और गांव वालों ने अभिजोत को ढूंढने की पूरी कोशिश की। इसी बीच नंगल डैम के पास उसकी चप्पलें और साइकिल मिली तो परिवार की चिंता बढ़ गई। इसकी सूचना नंगल पुलिस और हिमाचल प्रदेश की मैहतपुर पुलिस को भी दी गई। वहां गोताखोरों की एक टीम सतलुज नदी में तलाश कर रही थी, लेकिन आज शव गोलानी गांव से सतलुज नदी में तैरता हुआ देखा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here