आधी रात कांग्रेस नेता के घर कांच के गिलासों से हुआ हमला, मचा हड़कंप

Edited By Tania pathak,Updated: 20 Jan, 2021 05:16 PM

midnight attack on the house of the congress leader by glasses

घर के बाहर व उनके मकान की छत पर कांच के गिलासों व अन्य कांच के सामान के साथ हमला कर दिया...

लुधियाना (वर्मा): डीविजन नंबर 3 के अधीन आते क्षेत्र हरबंसपुरा में हरे कृष्णा चौंक में आधी रात को अज्ञात लोगों द्वारा कांग्रेस नेता घनश्याम चोपड़ा के घर के बाहर व उनके मकान की छत पर कांच के गिलासों व अन्य कांच के सामान के साथ हमला कर दिया। चोपड़ा ने बताया की उन्हें रात को सोते वक्त आवाजें सुनाई देने लगी तो उन्होंने उठकर देखा की घर के बाहर व घर की छत पर कांच बिखरा पड़ा हुआ था तों उन्होंने घर के बाहर निकल कर देखा तो उन्हें कोई दिखाई नही दिया तों उन्होंने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को उठा कर इसकी जानकारी दी और पुलिस को सुचित किया। 

चोपड़ा ने कहा जब पुलिस जांच कर रही थी तभी कांच का गिलास ऊपर से फिर उनके घर के बाहर आकर गिरा तों पुलिस व आस-पड़ोस वालों ने लोगों के घरों की छतों पर जाकर जांच की तो उन्हें वहां पर भी कोई नही मिला। घर के बाहर खड़ी पड़ोसी की कार का पिछला शीशा भी कांच के मोटे ग्लास लगने से टूटा गया था। सुबह 11 बजे के करीब फिर कांच का गिलास उनके घर के बाहर आकर गिरा तों उन्होंने वार्ड प्रधान विपन अरोड़ा के साथ जाकर पुलिस को फिर जानकारी दी तों पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो उन्हें भी समझ में नही आया की ऊपर से कौन-सा व्यक्ति मोटे कांच के गिलासों के साथ चोपड़ा के घर व उसके आसपास हमला कर रहा है। विपन ने बताया की अज्ञात लोगों द्वारा जो हमला किया गया है उसमें कोई घायल नही हुआ है सिर्फ वहा पर खड़ी हुई कार का शीशा ही टुटा है।पुलिस व आस-पड़ोस के लोगों के लिए यह मामला एक पहेली बना हुआ है।
 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!