Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Feb, 2025 05:46 PM

किसानों व केंद्र सरकार के बीच आज मीटिंग चंडीगढ़ में मीटिंग बुलाई गई है, जोकि थोड़ी देर में शुरू होने जा रही है। बता दें कि केंद्र के साथ किसानों की आज 5वीं मीटिंग होने जा रही है। इससे पहले जितनी भी मीटिंग हुई, वे सभी बेनतीजा ही निकलीं।
पंजाब डैस्क : किसानों व केंद्र सरकार के बीच आज मीटिंग चंडीगढ़ में मीटिंग बुलाई गई है, जोकि थोड़ी देर में शुरू होने जा रही है। बता दें कि केंद्र के साथ किसानों की आज 5वीं मीटिंग होने जा रही है। इससे पहले जितनी भी मीटिंग हुई, वे सभी बेनतीजा ही निकलीं। आज की मीटिंग में जहां 28 सदस्यीय किसानों का प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा वहीं मरण व्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल भी इस मीटिंग का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए डल्लेवाल को एंबुलैंस के जरिए चंडीगढ़ लाया गया है। मीटिंग में 14 सदस्य किसान मजूदर मोर्चा (KMM) के होंगे जबकि 14 सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (SKM) से शामिल होंगे।
ये मीटिंग चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 14 फरवरी 2025 को किसानों और केंद्र सरकार के बीच होगी। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर वार्ता विफल हुई तो 25 फरवरी को 'दिल्ली मार्च' करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी की बैठक विफल रही तो किसान अपना आंदोलन तेज करने के लिए 25 फरवरी को पैदल दिल्ली कूच करेंगे।