Edited By Sunita sarangal,Updated: 07 Aug, 2025 04:37 PM

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारत और अमरीका के रिश्ते दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं।
पंजाब डैस्क : ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारत और अमरीका के रिश्ते दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं। जहां पहले ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था वहीं अब उसने 50 फीसदी टैरिफ लगाने का नया ऐलान कर दिया है। इसी को लेकर संगरूर के आम आदमी पार्टी के संसद मैंबर गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें : Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले
मीत हेयर ने कहा कि हमारा देश एक महान देश है और देश की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है। ट्रंप की इन धमकियों का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करारा जवाब देना चाहिए। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि भाजपा सरकार पिछले 11 सालों से मेक इन इंडिया और स्वदेशी का नारा लगा रही है लेकिन अब ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद ही इस पर काम क्यों किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी
मीत हेयर ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि उन्होंने इससे पहले स्वदेशी और मेक इन इंडिया के नाम पर क्या किया है? भारत सरकार को ट्रंप के इन बयानों का करारा जवाब देना चाहिए ताकि वह बार-बार भारत को नीचा दिखाने की गलती न करे। आगे उन्होंने कहा कि देश के भले के लिए उनकी पार्टी केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here