Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2023 06:16 PM

नजदीकी गांव रामपुरा जवाहरवाला में एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
लहरागागा (गर्ग): नजदीकी गांव रामपुरा जवाहरवाला में एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव भठुआं के सोमा सिंह की बेटी रीना कौर की शादी 8 साल पहले गांव रामपुरा जवाहरवाला के दीप सिंह से हुई थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था और मृतक के मायके वालों के मुताबिक कई बार पंचायती राजीनामा भी हुआ, लेकिन हाल ही में रीना कौर की ससुराल में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतका के पिता और भाई ने ससुराल वालों पर जानबूझकर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है जबकि मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि रीना कौर कपड़े धो रही थी तभी बिजली का तार लगाते समय अचानक करंट लग गया और उसे इलाज के लिए लहरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, वहीं दूसरी ओर पुलिस मृतका के भाई सुखचैन सिंह के बयानों के आधार पर पति दीप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।