Edited By Kamini,Updated: 16 Jul, 2025 04:14 PM

भाजपा नेता की विवाहित बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला सामने आया।
जैतो : भाजपा नेता की विवाहित बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला सामने आया। स्थानीय भाजपा नेता महेश गर्ग की विवाहिता बेटी शैली कांसल (30 साल) की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ससुराल में मृत्यु हो जाने के उपरांत आज जैतों में उसका पार्थिव शरीर लाकर स्थानीय रामबाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जिसमें भारी संख्या में शामिल होकर शहर वासियों ने नम आंखों से शैली कांसल को अंतिम विदाई दी तथा गर्ग परिवार के साथ गहरी सहानुभूति प्रकट की।
इस अवसर पर लड़की के पिता महेश गर्ग ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की कथित हत्या की गई है। बेटी के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे, उसके साथ कथित तौर पर मारपीट भी की गई थी। वहां पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा है कि बेटी पर ससुराल वाले बार-बार मायके से पैसे लाने के लिए दबाव डालते थे। कई बार नकद और गहने दिए गए ताकि बेटी का घर बसा रहे। दामाद , बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। महेश गर्ग ने कहा कि रविवार रात 2 बार शैली ने वीडियो कॉल कर कहा था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है, उसे आकर ले जाओ।
उसने कहा था कि मुझे आकर ले जाओ नहीं तो मार देंगे। उल्लेखनीय है कि पंचकूला सेक्टर-20 की सनसिटी परिक्रमा सोसायटी में सोमवार तड़के शैली कांसल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता महेश गर्ग की शिकायत पर सेक्टर-20 थाने में पति पंकज कांसल, ससुर धर्मपाल, सास राज रानी और ननद सोनिया के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के कारण मौत, हत्या के प्रयास के तहत धारा 80, 85, 316 (2), 115(2), 61 में केस दर्ज किया है। मृतका की शादी 2020 में बाघापुराना (मोगा) के पंकज से हुई थी। उसका साढ़े 3 साल का बेटा है। समूह शहरवासियों ने हरियाण के मुख्यमंत्री से इन्साफ की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here