Edited By Kalash,Updated: 14 Apr, 2025 04:37 PM
मकसूदां सब्जी मंडी में पार्किंग व रिटेल फड़ी वालों से अवैध तरीके से तय दामों से ज्यादा पैसे वसूले जाने के मामले में तूल पकड़ लिया है।
जालंधर (वरुण): मकसूदां सब्जी मंडी में पार्किंग व रिटेल फड़ी वालों से अवैध तरीके से तय दामों से ज्यादा पैसे वसूले जाने के मामले में तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर मकसूदां सब्जी मंडी में आढ़तियों ने मीटिंग भी की जिसमें तय हुआ कि आढ़तियों का एक समूह पंजाब के सी.एम. से लेकर एग्रीकल्चर मिनिस्टर, जिलाधीश, डी.एम.ओ., मार्कीट कमेटी के सैक्रेटरी और चेयरमैन को मांग पत्र सौंपेंगे। अगर उसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो मंडी के सारी आढ़ती फड़ी वालों समेत अनिश्चित समय की हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की होगी।
आढ़ती शंटी बत्रा ने बताया कि इस मीटिंग में फड़ी वालों को विशेष तौर पर बुलाया गया है। ‘आप’ नेता दिनेश ढल्ल के भाई एवं पार्षद अमित ढल्ल भी इस मीटिंग में मौजूद थे। फड़ी वालों ने अपनी सारी समस्या उनके समक्ष रखते बताया कि जो प्रति माह की फीस 3 हजार रुपए मार्कीट कमेटी उनसे लेती थी वह एडवांस ले चुकी है लेकिन उसके बावजूद ठेकेदार के कारिंदे गुंडागर्दी के साथ उनसे एक दिन में दो बार 200-200 रुपए की पर्ची कटवाते हैं। एक तरफ वह पहले से ही 3 हजार रुपए दे चुके हैं लेकिन उनसे 12 हजार रुपए और लिया जा रहा है जो सरेआम धक्केशाही है। फड़ी वालों ने इस मुद्दे को भी उठाया मना करने पर उनसे मारपीट भी हुई जबकि ठेकेदार के करिंदे बंदूक लेकर भी आए थे।
शंटी बत्रा ने कहा कि सोमवार को फड़ी वालों ने हड़ताल पर जाने को कहा था लेकिन आढ़तियों ने उनसे 2 दिन का समय ले लिया है। 2 दिनों में वह सोमवार को सरकारी छुट्टी के बाद मंगलवार को वह सभी को मांग पत्र देंगे लेकिन कोई हल नहीं निकला तो वह फड़ी वालों के साथ हड़ताल पर उतर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह मांग में साफ कहेंगे कि ठेकेदार तय सरकारी फीस ही ले। अगर बात नहीं सुनी गई तो वह हड़ताल करके ठेका रद्द करने की मांग करेंगे और फिर ठेका रद्द करवाकर ही हड़ताल खत्म करेंगे। आढ़ती मोनू पुरी ने कहा कि फड़ी वालों से हो रहा धक्का सीधे तौर पर आढ़तियों पर असर डाल रहा है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी के सभी आढ़ती फड़ी वालों के समर्थन में हैं।
उधर, ‘आप’ नेता अमित ढल्ल ने भी भरोसा दिया है कि वह ठेकेदार से बात करेंगे ताकि किसी के साथ भी धक्का न हो। उन्होंने भी फड़ी वालों का जल्द इस समस्या को हल करने को कहा है। इस मौके पर आढ़तियों में एम.जे.एस. बत्रा शंटी, मोनू पुरी, गोल्डी खालसा, करण बत्रा, महेश मखीजा, प्रवेश कुमार, डिंपी सचदेवा, ओम प्रकाश बांबरी, वैद मकनी, आशू ढल्ल, नीरज चाहल, हरनूर सिंह मिगलानी, राजिंदर कुमार, मदन गिरधर, मनदीप ओबराय, किशन अनेजा, सरजू कतियाल, मनीश बांबरी, सन्नी ओबराय, सोनू तुली, गुरप्रीत सिंह तुली, सन्नी अरोड़ा, कमल सचदेवा, अनिल अरोड़ा, राजा ओबराय, वैभव सचदेवा, हन्नी कक्कड़, गौतम, गिरिश कुमार, सुरिंदर गुगलानी, बबलू टाईगर, अमित कुमार, सौरव अरोड़ा, प्रिंस बत्रा, प्रवीण मिगलानी, सन्नी मिगलानी, बंटी धमीजा, वीरू कतियाल, योगेश कुमार, मोनू पी.पी.सी., गुरदीप मोंगिया, वीरू अनेजा, राकेश बल्लू, रोहित शर्मा, विजय कुमार, रिंकू, कमल शर्मा, संजीव शर्मा, सोनू खालसा व अन्य आढ़ती भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here