Edited By Kamini,Updated: 08 Feb, 2025 05:06 PM
![mann government s big decision for the women of punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_02_583741087cmmann-ll.jpg)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य की महिलाओं लिए बड़ा फैसला लिया है।
पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य की महिलाओं लिए बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने अपने नागरिकों को प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 1200 पुराने डीजल ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो में परिवर्तित कर दिया है। यह जानकारी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने दी।
इस संबंधी और जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि पवित्र शहर अमृतसर में वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आरएएचआई स्कीम के अंतर्गत 1200 पुराने डीजल ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो से बदलने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे हासिल कर लिया गया है। इसके अलावा, सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी पर 200 पिंक ई-ऑटो उपलब्ध कराए जा रहे हैं और अब तक 160 पिंक ई-ऑटो वितरित किए जा चुके हैं।
इसी के साथ ही राज्य सरकार ने 347 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन बसों में से अमृतसर के लिए 100, जालंधर के लिए 97, लुधियाना के लिए 100 और पटियाला के लिए 50 बसें खरीदने की बात चल रही है। पंजाब सरकार एसएएस नगर (मोहाली) क्लस्टर के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू करने पर काम कर रही है, जिसमें खरड़, कुराली, जीरकपुर, मुल्लांपुर, डेराबस्सी और बनूर शामिल होंगे। पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (पीएमआईडीसी) ने मोहाली के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन पूरा कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here