Edited By Vatika,Updated: 02 Jun, 2022 01:46 PM

मनकीरत औलख पंजाबी गायक सिद्धू मूसा वाला की हत्या के बाद विवादों में घिर गया है।
चंडीगढ़ः मनकीरत औलख पंजाबी गायक सिद्धू मूसा वाला की हत्या के बाद विवादों में घिर गया है। सिद्धू की हत्या के बाद जहां विक्की गौंडर ग्रुप ने इसका ज़िम्मेदार मनकीरत औलख को ठहराया था, वहीं बम्बीहा ग्रुप ने भी मनकीरत औलख को ज़िम्मेदार ठहराते पोस्ट सांझी की थी।
मनकीरत औलख का संबंध लॉरेंस बिशनोई के साथ इन पोस्टों में बार -बार बताया गया। अब मनकीरत की लॉरेंस बिशनोई के साथ एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। उक्त तस्वीर साल 2014 की है, जब मनकीरत औलख ने रोपड़ जेल में अपना एक शो किया था, इस तस्वीर में गायक दिलप्रीत ढिल्लों भी नज़र आ रहा है। तस्वीर के साथ मनकीरत औलख ने लिखा था, ‘‘भगवान मेरे यारों पर मेहर करे, मेरे भाई को जल्दी बाहर लाए।’’ इस पोस्ट से इस बात की तरफ इशारा किया जा रहा है कि मनकीरत औलख यहां लॉरेंस बिशनोई की रिहाई के लिए दुआ कर रहे हैं। पोस्ट के वायरल होने बाद में मनकीरत औलख के गैंगस्टरों के साथ लिंक को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बता दें कि रोपड़ जेल में लगाऐ अखाड़े की मनकीरत औलख ने एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर सांझी की थी, जिसको अब उस ने डिलीट कर दिया है। मनकीरत औलख ने इस वीडियो की कैप्शन में लिखा था, ‘‘शो तो बहुत लगाए हैं परन्तु जेल में कल पहली बार किया, कल था जी अपना शो रोपड़ जेल।’’ मनकीरत औलख ने गत दिवस अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफ़ाई दी थी। उसने कहा था कि पहले सिद्धू बारे लिख -लिख कर उसे मरवा दिया गया और अब उस बारे लिख -लिख कर उसे मारने पर तुले हुए हो। उसने यह भी लिखा कि यदि उसे मार कर किसी का रांझा राज़ी होता है तो वह भी कर लो।