Edited By Kalash,Updated: 04 Mar, 2025 10:50 AM

नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सी.आई.ए.-3 की टीम ने हेरोइन सप्लाई करने जा रहे एक नशा तस्कर को काबू किया है।
लुधियाना : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सी.आई.ए.-3 की टीम ने हेरोइन सप्लाई करने जा रहे एक नशा तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से 175 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जमालपुर थाने में नशा तस्करी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जमालपुर थाने में नशा तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया है।
आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान गांव झब्बेवाल निवासी सतनाम सिंह के रूप में की है। इंस. विक्रमजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी थाना जमालपुर के क्षेत्र में नशा तस्करों की चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी आसपास के क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई करता है।
सूचना के आधार पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीम ईस्टर्न पार्क के पास पहुंची तो देखा कि आरोपी संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 175 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है और थोक में नशीली दवाएं सप्लाई करता है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वह नशे की खेप कहां से लाता है और किसे बेचता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here