Edited By Kalash,Updated: 25 Oct, 2025 01:07 PM

पंजाब के युवाओं में अब नया क्रेज देखने को मिल रहा है जिसके बल पर वह देश-विदेश में खूब नाम कमा रहे हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाब के युवाओं में अब नया क्रेज देखने को मिल रहा है जिसके बल पर वह देश-विदेश में खूब नाम कमा रहे हैं। आपको बता दें कि अब फ्रीस्टाइल रैप जिसे साइफर कहा जाता है वह पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में ट्रेंड कर रहा है। वहीं आपको बता दें कि पंजाब के बटाला के रहने वाले पांच युवाओं द्वारा साइफर ग्रुप बनाया गया है। इसे सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल रहे हैं और देश भर में इनकी चर्चा हो रही है। इनके गाने रियल मझैल, छेवां मामा और अब फोन क्यों नीं चुक्कण डेया युवाओं में खूब वायरल हो रहा है।
साइफर पेज के मैंबर शूटर गिल ने बताया कि जब उन्होंने अपने साथियो के साथ मिलकर ये शुरू किया था तो परिवार वालों ने उन्हें स्पोर्ट नहीं करा था। लगातार मेहनत के बाद उनके रैप लोगों को पसंद आने लगे और अब कई पंजाबी सिंगर भी उन्हें स्पोर्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही पंजाब की बेटी परमजीत उर्फ परम का‘दैट गर्ल’ गाना भी खूब वायरल हुआ। इनकी तरह ही पंजाब भर के युवा अब फ्रीस्टाइल रैप में अपना हाथ आजमा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here