मॉल्स खुलने के बाद भी खाली, ग्राहकों का इंतजार

Edited By Vaneet,Updated: 26 Jun, 2020 10:49 AM

malls empty even after opening waiting for customers

पंजाब सरकार ने पिछले दिनों मॉल्स को खोलने के आदेश जारी कर दिए थे जिसके बाद मॉल खुल तो गए हैं ....

जालन्धर(धवन): पंजाब सरकार ने पिछले दिनों मॉल्स को खोलने के आदेश जारी कर दिए थे जिसके बाद मॉल खुल तो गए हैं परंतु अभी भी मॉल्स को ग्राहकों का इंतजार है। मॉल्स को खुले एक सप्ताह से भी अधिक का समय हो चुका है परंतु मॉल्स में खरीदारी करने के लिए ग्राहक जा नहीं रहे हैं। कुछ मॉल्स में कारोबार करने वाले लोगों से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि इस समय वह भारी आॢथक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। ग्राहक खरीददारी के लिए कोरोना के भय से बाहर नहीं आ रहे हैं। लोगों के अंदर एक अजीब-सा खौफ मनों में समाया हुआ है। जब तक यह खौफ दूर नहीं होगा तब तक लोग खरीददारी करने के लिए खुलकर  सामने नहीं आएंगे। 

मॉल्स वालों ने बताया कि उनके ऊपर मासिक लाखों रुपए का किराया भी पड़ रहा है । अगर हालात ऐसे ही चलते रहे तो उनके लिए किराया निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। अभी तो मात्र 15 से 20 प्रतिशत का ही कारोबार होता देखा गया है। मॉल्स में चाहे सैनेटाइजेशन को लेकर पूरे प्रबंध किए गए हैं परन्तु उसके बावजूद ग्राहकों के अंदर जो खौफ व्याप्त है वह दूर नहीं हो पा रहा है। मॉल्स वालों ने बताया कि लोगों की आमदनी कोरोना वायरस के कारण काफी प्रभावित हुई है। आमदनी प्रभावित होने से उनकी खरीदने की क्षमता कम हुई है जिसका असर मॉल्स में होने वाली खरीददारी पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों की आमदनी पुराने वाले स्तर पर नहीं लौटेगी तब तक मॉल्स में खरीदारी वाला पुराना माहौल लौट नहीं पाएगा। 

केवल मॉल्स ही नहीं बल्कि सभी कारोबार इस समय मंडी के भयंकर दौर से गुजर रहे हैं। सभी कारोबार में मंदी का दौर होने के कारण कारोबारियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। अगर कपड़ा कारोबार को ले लो तो उसमें भी मंदी दिखेगी। अगर इलैक्ट्रिॉनिक बाजार ले लो तो उसमें भी मंदी के दृश्य साफ देखे जा सकेंगे।  इसलिए अभी सभी उद्योग व व्यापार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। मॉल्स में एक किस्म का उदासी वाला माहौल दिखाई दे रहा है। मॉल्स में न तो नौजवान वर्ग की चहल-पहल दिखाई देती है और न ही सामान्य लोग खरीददारी के लिए आगे आ रहे हैं। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!