Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Apr, 2025 09:00 PM

थाना सदर के अधीन आते गांव कुलारा में आज तड़के एक दहशतनाक घटना सामने आई, जहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक घर पर गोलियां चला दीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फायरिंग अमरजीत सिंह पुत्र बीर सिंह के घर पर सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुई।
नकोदर (पाली): थाना सदर के अधीन आते गांव कुलारा में आज तड़के एक दहशतनाक घटना सामने आई, जहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक घर पर गोलियां चला दीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फायरिंग अमरजीत सिंह पुत्र बीर सिंह के घर पर सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुई।
गांव में गोली चलने की सूचना मिलते ही डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह, थाना सदर प्रमुख बलजींदर सिंह और उggi चौकी इंचार्ज एएसआई जसपाल सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल से दो गोलियों के निशान मिले हैं, जो घर के गेट पर लगे थे, इनमें से एक गोली अंदर खड़ी कार में लगी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके।

