Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Apr, 2025 07:54 PM

पंजाब के तरनतारन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तरनतारन के गांव रटोल में पंचायती जमीन की बोली को लेकर दो पक्षों में हुए टकराव दौरान चली गोलियों से 1 व्यक्ति की मौत व एक के घायल होने की सूचना है।
तरनतारन (रमन) : पंजाब के तरनतारन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तरनतारन के गांव रटोल में पंचायती जमीन की बोली को लेकर दो पक्षों में हुए टकराव दौरान चली गोलियों से 1 व्यक्ति की मौत व एक के घायल होने की सूचना है। जानकारी अनुसार जमीन की बोली को लेकर दोनों पार्टियों में टकराव हो गया तथा गुस्से में आई एक पार्टी ने दूसरे पर गोलियां बरसा दीं, जिसमें कि गोली लगने से एक की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी तरनतारन की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। जांच में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त विवाद हुआ है।