कर्नल बाठ पर हुए हमले मामले में बड़ी Update, जानें क्या बोले SIT के प्रमुख ADGP

Edited By Urmila,Updated: 31 Mar, 2025 03:17 PM

major in case attack on colonel pushpinder singh

कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर हुए हमले के मामले में पंजाब सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम आज पटियाला पहुंची।

पटियाला (बलजिंदर): कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर हुए हमले के मामले में पंजाब सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम आज पटियाला पहुंची। टीम ने सबसे पहले घटनास्थल का आकलन किया और पटियाला पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई पर एक व्यापक रिपोर्ट ली। इसके बाद उन्होंने इस घटना से जुड़े कुछ लोगों से भी बात की।

colonel bath case

इसके बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विशेष जांच टीम के प्रमुख ए.डी.जी.पी.ए. एस. राय ने कहा कि विशेष जांच दल मामले की गहन जांच करेगा और सभी संबंधित सबूत इकट्ठा करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पटियाला में जो घटना घटी है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि सेना और पुलिस दोनों ही महत्वपूर्ण पहलू हैं जो बार्डर और समाज में दुश्मनों के खिलाफ अपना कर्तव्य निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कोई गवाह या कोई अन्य व्यक्ति इस घटना के बारे में कुछ कहना चाहता है तो वह 2 अप्रैल को विशेष जांच टीम से मिल सकता है। ए.डी.जी.पी. इस घटना के संबंध में कोई भी जानकारी देने के लिए एक नंबर भी सार्वजनिक किया है। उन्होंने कहा कि पटियाला का कोई भी नागरिक इस मामले से संबंधित जानकारी देने के लिए 75083-00342 पर कॉल कर सकता है। यहां आपको बता दें कि दूसरी ओर कर्नल बाठ का परिवार पहले ही साफ कर चुका है कि उन्हें पंजाब सरकार द्वारा गठित किसी भी जांच एजेंसी पर विश्वास नहीं है, इसलिए वे किसी भी जांच एजेंसी के समक्ष अपना पक्ष नहीं रखेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!