Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Mar, 2025 06:21 PM

होली के दिन लुधियाना में दुखभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ताजपुर रोड पर घटे एक दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
लुधियाना : होली के दिन लुधियाना में दुखभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ताजपुर रोड पर घटे एक दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी अनुसार ताजपुर रोड पर कूड़ा लेकर जा रहे एक टिप्पर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया है, जिसमें से 2 युवक मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। टिप्पर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया गया है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।