आशू के सामने बोले होजरी कारोबारी,बिगड़ती कानून और बिजली व्यवस्था से चौपट हो रहा कारोबार

Edited By Kalash,Updated: 05 Jun, 2025 02:10 PM

ludhiana west by election congress ashu

हल्का वेस्ट के उपचुनाव में कांग्रेस उमीदवार भारत भूषण आशू की कैंपेन की कमान ही अब जनता ने अपने हाथ में ले ली है और दिन भर विभिन्न इलाकों में एक के बाद आशु की मीटिंगों का सिलसिला देर रात तक चल रहा है।

लुधियाना (विक्की): हल्का वेस्ट के उपचुनाव में कांग्रेस उमीदवार भारत भूषण आशू की कैंपेन की कमान ही अब जनता ने अपने हाथ में ले ली है और दिन भर विभिन्न इलाकों में एक के बाद आशु की मीटिंगों का सिलसिला देर रात तक चल रहा है। इस श्रृंखला में वीरवार को हल्का वेस्ट के निवासियों की ओर से साउथ सिटी में सन व्यू के क्लब हाउस में आशु के हाथ मजबूत करने के लिए रखी गई मीटिंग में शहर के नामी होजरी  कारोबारियों ने कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डालने का वायदा किया। 

PunjabKesari

मीटिंग को संबोधित करते हुए होजरी कारोबारी बिट्टू नवकार ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों और लुधियाना में बिगड़ती कानून व्यवस्था से व्यापार चौपट हो रहा है। फोकल पॉइंट, बहादुर के रोड, काली सड़क, राहों रोड समेत अन्य कारोबारी इलाकों में होने वाली लूटपाट की घटनाओं से भयभीत होकर लेबर कारखानों में नहीं आ रही जिसकी वजह से मशीनें बंद खड़ी होने के कारण उत्पादन पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। जी एस लाडी ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के मौजूदा हालात इतने भयंकर हैं कि लोग रात को अपनी फैमिली के साथ बाहर डिनर करने जाने से कतराने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार के शासन में हर पक्ष से स्थिति पूरी तरह गड़बड़ा चुकी है। 

PunjabKesari

पार्षद अरुण शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे करने वाली आप सरकार के कार्यकाल में सरकारी विभागों में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा। कांग्रेस कैंडिडेट भारत भूषण आशू ने कहा कि उनको लुधियाना के व्यापारियों की मुश्किलों का भली भांति पता है क्योंकि वह इन्हीं के बीच में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हर जगह पर लॉ एंड ऑर्डर एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है वहीं बिजली के लंबे पावर कट भी प्रोडक्शन की लागत को बढ़ा रहे हैं। 

PunjabKesari

आशु ने भरोसा दिलाया कि वह व्यापारियों की आवाज बनकर विधानसभा में उनके सभी मुद्दों को उठाएंगे ताकि सरकार के कानों तक व्यापारियों की मुश्किलें पहुंचाकर उनका समाधान करवा सकूं। आशु ने वोट के रूप में अपने लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि आज पूरे पंजाब की नजर लुधियाना वेस्ट के वोटरों पर हैं कि वे किस तरह से इस निकम्मी सरकार को 2027 में चलता करने की नींव इस 2025 के उपचुनाव में रखते हैं।

PunjabKesari

इस मौके पर रमेश कुमार सहगल,मदन लाल गाबा, सुमित गाबा,संजीव गाबा,कमल सेतिया,राजू जैन,नेता जी, व्हिस्की, बिट्टू वालिया,आशु मखीजा,अरुण जैन, प्रणाल,मंगत घई,अनमोल,संजीव वर्मा,विशाल बहल,आशु क्वातरा,सोनू कत्याल,करण सहगल ,प्रदीप खरबंदा, अतुल सहगल, एस एस खुरान,अमित भंडारी, सुमिल महेंद्रू आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!