Ludhiana : नशे की ओवरडोज में युवकों का कारनामा, पड़ोसी के घर को.....

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 May, 2024 08:30 PM

ludhiana the act of a youth under the effect of drug overdose

अप्परां ने नजदीकी गांव मंडी में एक नशेड़ी ने नशे की ओवरडोज में गत रात्रि एक घर को आग लगा दी, जिस कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

फिल्लौर (भाखड़ी) : अप्परां ने नजदीकी गांव मंडी में एक नशेड़ी ने नशे की ओवरडोज में गत रात्रि एक घर को आग लगा दी, जिस कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर के मालिक पूर्व सरपंच धर्मपाल के भतीजे धीरज कुमार ने कहा कि ताया की मौत हो चुकी है व उनके बेटे संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, नवदीप कुमार की पत्नी अनीता रानी व उनकी लड़की हिमाशी ही रहते हैं। समूह पारिवारिक मैंबरों ने बताया कि गत 29 मई की रात उनके गांव के ही निवासी एक नशेड़ी राज कुमार धीमान पुत्र गरदियाल दालो निवासी गांव मंडी, जोकि दिन-रात नशे करने का आदी है, ने घर के पिछली साइड स्थित बड़ी हवेली को ही आग लगा दी। आग लगने के कारण फोर्ड ट्रैक्टर कीमत लगभग 7 लाख रुपए, ड्रम बोरियां, एक रेहड़ा, तूड़ी लगभग 15 ट्राली, कमरे की छत को आग लग गई जिस कारण कमरे नीचे गिर गए और सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।  

पीड़ित पारिवारिक मैंबरों ने कहा कि आग लगने के कारण उनका लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। घटना के संबंध में अप्परां पुलिस को सूचित कर दिया गया है। समूह पारिवारिक मैंबरों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हमें नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए।

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!