Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 06:45 PM

थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके गुरदेव नगर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोर घरों के बाहर लगे बिजली मीटर से सप्लाई काटकर कर बिजली की तारें, कारों से बैटरियां व बाथरूम से टूटियां चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
लुधियाना (तरुण) : थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके गुरदेव नगर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोर घरों के बाहर लगे बिजली मीटर से सप्लाई काटकर कर बिजली की तारें, कारों से बैटरियां व बाथरूम से टूटियां चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इलाका निवासी मनोज ढांडा का कहना है कि बीते एक महीने में चोर उनके इलाके में करीब 15-20 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इलाका निवासी मनोज ढांडा, संदीप सिंह आदि ने बताया कि वे गुरदेव नगर के रहने वाले हैं। करीब एक महीने में चोरी की कई वारदाते घटित हो चुकी हैं। कई वारदातों में चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। चोर घर के बाहर लगे बिजली मीटर की सप्लाई काटकर तारें चोरी करने की करीब 10 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। कई घरों के बाहर खड़ी कारों से बैटरियां चोरी हो चुकी है। घरों के बाथरुम से चोर टूटियां उखाड़ कर ले गए। इलाका निवासियों का कहना है रोजाना चोरी की वारदातों से वह काफी परेशान है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से इलाके में गश्त व चोरों पर नकेल कसने की मांग की है।
इस संबधी थाना प्रभारी बलवंत सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिजली की तारें चोरी करने वाले 2 चोरों को काबूू किया है। जबकि उन्हें जानकारी मिली है कि कारों से बैटरी व बाथरुम से सामान सहित अन्य चोरी की वारदातें हुई है। पुलिस जल्द ही चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को काबू कर लेगी।
तारों को पिघला कर निकालते है कॉपर
प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया पुलिस ने जिन 2 चोरों को काबू किया है। पूछताछ दौरान उनसे पता चला है कि चोर कॉपर की तारें चोरी करते थे। जिन्हें पिघला कर वह कॉपर निकाल कर बेच देते थे। नशापूर्ति के लिए चोरों ने वारदातों को अंजाम दिया है।