Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Aug, 2024 05:03 PM
थाना सलेम टाबरी के अधीन आते एल्डेको स्टेट के पास बीती रात स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़कर वापस घर जा रहे अकाऊंट के टीचर को पिस्तौल की नोक पर तीन लुटेरों ने हमला करके लूट लिया गया।
लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आते एल्डेको स्टेट के पास बीती रात स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़कर वापस घर जा रहे अकाऊंट के टीचर को पिस्तौल की नोक पर तीन लुटेरों ने हमला करके लूट लिया गया।
उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित टीचर प्रभदीप सिंह वासी चुहड़पुर जसिया रोड ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात करीब 10:30 वह अपने स्टूडेंट को गांव मुझफगुवाल से पढ़कर वापस घर जा रहा था। जब वह एलडीको स्टेट के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने उस पर दात से हमला कर दिया।। एक लुटेरे ने टीचर प्रभदीप के मुंह में पिस्टल डाल दी और उसका मोबाइल फोन और पर्स लूट कर फरार हो गए। इसके बाद गंभीर रूप में घायल हुए टीचर प्रभदीप सिंह को एल्डेको एस्टेट के रहने वाले नवल थापर ने एंबुलेंस की सहायता से डीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।