Edited By Vatika,Updated: 21 Jul, 2023 02:11 PM

एस.एच.ओ. को निर्देश दिए है कि ड्यूटी पर लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
लुधियाना (ऋषि): लुधियना के थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस कर्मचारियों के उस समय पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए जब एक चोर थाने में हवालात से भाग गया। इस पर सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह ने एस.एच.ओ.इंस्पेक्टर संजीव कपूर को सस्पेंड कर दिया गया है।
सूत्रों अनुसार अपराधी के पास लोहे की रॉड थी, जिसकी मदद से उसने हवालात ताला तोड़ा और भाग गया। हालांकि इस बारे कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह ने सभी एस.एच.ओ. को निर्देश दिए है कि ड्यूटी पर लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं हवालात के अंदर लोहे की रॉड अपराधी के पास पहुंचना भी जांच का विषय है।