Edited By Kalash,Updated: 19 Feb, 2025 02:19 PM

वह पिछले 4 साल से एन.डी.आर.एफ. 13 बटालियन में ड्यूटी कर रही थी।
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल के अधीन आते एन.डी.आर.एफ. कैंप में एक कांस्टेबल लड़की द्वारा सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार विक्रम सिंह ने बताया कि एन.डी.आर.एफ. कैंप में सिमरन कौर नामक कांस्टेबल युवती द्वारा संदिग्ध हालत में पंखे के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली गई। उन्होंने बताया कि मृतक युवती मानसा जिले की रहने वाली है। वह पिछले 4 साल से एन.डी.आर.एफ. 13 बटालियन में ड्यूटी कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here