Edited By VANSH Sharma,Updated: 07 Feb, 2025 09:02 PM
![ludhiana municipal corporation took big action](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_13_24_451737593sspaction-ll.jpg)
नगर निगम की तहबाज़ारी शाखा ने शुक्रवार को फूलांवाल चौक के पास सर्विस लेन पर चलाई जा रही
लुधियाना : नगर निगम की तहबाज़ारी शाखा ने शुक्रवार को फूलांवाल चौक के पास सर्विस लेन पर चलाई जा रही एक गैर-कानूनी सब्ज़ी मंडी के खिलाफ कार्रवाई की है। नगर निगम के चारों ज़ोन के तहबाज़ारी इंस्पेक्टरों और स्टाफ़ की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में गैर-कानूनी सब्ज़ी मंडी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अस्थायी कब्ज़ों के खिलाफ अभियान के दौरान लगभग 15 रेहड़ियां/कियोस्क हटाए गए और ज़ब्त किए गए है।
सुपरिंटेंडेंट अश्विनी कुमार ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल के निर्देशों पर गैर-कानूनी सब्ज़ी मंडी के खिलाफ कार्रवाई की गई। लगभग 15 रेहड़ियां/कियोस्क हटाए गए और रेहड़ी-फड़ी वालों को चेतावनी भी जारी की गई है।