Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 May, 2023 10:23 PM

महानगर में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है।
लुधियाना (सहगल) : महानगर में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। 64 वर्षीय मरीज 9 मई को अस्पताल में भर्ती हुआ था, जहां 11 मई को उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया था। मरीज ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई थी। इसके अलावा कल लिए गए 647 सैंपल्स में से 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 9 मरीजों को आज कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 रह गई है। लैब में आज 541 सैंपल की जांच की गई, जांच के बाद पॉजिटिविटी दर 0.37 प्रतिशत दर्ज की गई है।