Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Dec, 2023 07:37 PM

शहर में एक कारोबारी की संदिग्ध हालातों में मौत हो जाने की सूचना है।
लुधियाना : शहर में एक कारोबारी की संदिग्ध हालातों में मौत हो जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि एक धागा कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने कारण मौत हो गई है। मृतक की पहचान बलवंत वर्मा निवासी न्यू चंदा कालोनी के रूप में हुई है। बताया तो यह भी जा रहा है कि उक्त कारोबारी की कुछ दिन पहले किसी रिश्तेदार से लड़ाई झगड़ा चल रहा था, जिस संबंधी उनके घर समझौता करने के लिए कुछ लोग आए थे। समझौते के दौरान दोनों पक्ष के लोग घर की छत पर बैठे थे तो इस दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने उक्त कारोबारी को धक्का मार दिया, जिस कारण वह नीचे गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से जख्मी होने पर परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने थाना बस्ती जोधेवाल में शिकायत दे दी है तथा पुलिस द्वारा मामले को लेकर छानबीन जारी है।