Edited By Sunita sarangal,Updated: 08 Sep, 2023 11:07 AM

यहां बताना उचित होगा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा अटल अपार्टमेंट फ्लेटों में एम.आई.जी. व एच.आई.जी. ग्रुप के लिए अलग-अलग टेंडर लगाए गए हैं।
लुधियाना(हितेश): इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा अटल अपार्टमेंट फ्लेटों का निर्माण करवाने के लिए जो टेंडर लगाए गए थे, उनमें ठेकेदारों द्वारा डाले गए लैस से एस्टीमेट बनाने के तरीके पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यहां बताना उचित होगा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा अटल अपार्टमेंट फ्लेटों में एम.आई.जी. व एच.आई.जी. ग्रुप के लिए अलग-अलग टेंडर लगाए गए हैं। इन टेंडरो में जिन दो ठेकेदारों द्वारा हिस्सा लिया गया है, उनमें से एक कंपनी द्वारा करीब 13 फीसदी लैस डालने की सूचना है। इसके बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि इतने ज्यादा लैस के साथ क्वॉलिटी कंट्रोल नियमों का पालन कैसे होगा क्योंकि बिल बनाने से लेकर पेमेंट रिलीज करवाने के लिए फिक्स कमिशन देने के अलावा ठेकेदारों द्वारा जी.एस.टी. व मुनाफा भी जोड़ा जाएगा। इससे एस्टीमेट बनाने के तरीके पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों को 50 फीसदी मुनाफा देने के लिए आइटम रेट में फिक्स करने में खामियां छोड़ी गई हैं।
चीफ इंजीनियरों की कमेटी पर टिका दारोमदार
नियमों के मुताबिक बड़े प्रोजेक्टों के लिए एस्टीमेट बनाने से लेकर टेंडर लगाने व वर्क ऑर्डर जारी करने से पहले सरकार की मंजूरी लेना जरूरी है अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों द्वारा अटल अपार्टमेंट फ्लेटों के टेंडरों की टेक्निकल व फाइनेंशियल बिड खोलने के बाद चीफ इंजीनियरों की कमेटी के पास भेज दी गई है
जिसे लेकर उन पर दारोमदार टिक गया है कि वह इतने ज्यादा लैस वाले टेंडर को किस आधार पर मंजूरी देते हैं।
लोकल कम्पनियों ने बनाई दूरी, बठिंडा के ठेकेदारों की हुई एंट्री
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा अब तक जितने भी फ्लेटों के या कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाए गए हैं, उनका निर्माण लोकल कम्पनियों द्वारा किया गया है लेकिन अटल अपार्टमेंट फ्लेटों के करीब 200 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट से सभी लोकल कम्पनियों ने दूरी बना ली है जबकि बठिंडा के ठेकेदारों की एंट्री हो गई है। इसके बाद से चर्चा छिड़ गई है कि क्या इन कंपनियों की सुविधा के मुताबिक टेंडर में शर्तें लगाई गई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here